1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. मुकेश अंबानी का घर अंदर से दिखता है इतना लग्जरी, 27 फ्लोर, 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है “एंटीलिया”

मुकेश अंबानी का घर अंदर से दिखता है इतना लग्जरी, 27 फ्लोर, 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है “एंटीलिया”

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुकेश अंबानी का घर अंदर से दिखता है इतना लग्जरी, 27 फ्लोर, 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है “एंटीलिया”

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

मुंबई: महाराष्ट्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एशिया के सबसे अमीर रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक अनजान स्कॉर्पियों गाड़ी दिखी। आपको बता दें कि इस अनजान गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं पुलिस के सूत्रों की मानें तो लावारिस स्कॉर्पियों की जब जॉच की गई तो उसमें से एक बैग भी मिला है। इस बैग में मुंबई इंडियंस लिखा था और उस बैग में चिट्ठी मिली है।

पुलिस ने बताया कि चिट्ठी में लिखा है कि “नीता भाभी और मुकेश भैय्या फैमिली यह एक झलक है। अगली बार यह समान पूरा होकर आएगा। तुम पूरा फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है। संभल जाना।“ जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है।

धमकी भरी चिठ्ठी मिलने के बाद मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। ऐंटी-टेररिस्‍ट स्‍क्‍वाड के अलावा खुफिया एजेंसियां भी इसके पीछे कौन है, यह पता लगाने में जुट गई हैं। बम स्‍क्‍वाड ने कार को अपने कब्‍जे में ले लिया है। एंटीलिया के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। कार से  जो जिलेटिन की जो छड़ें मिली हैं, उन्‍हें असेंबल नहीं किया गया था।

अंबानी के घर एंटीलिया की बात करें तो वह दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा घर, इस घर में किसी चीज की कोई कमी नहीं है। इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल से लेकर सिनेमा हॉल तक सबकुछ मौजद हैं। आइये हम आपको एंटीलिया की खूबियां बताते हैं।

एंटीलिया में उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, दो बेटे और बहू के साथ रहते हैं। मुंबई के साउथ में अल्टमाउंट रोड पर बना एंटीलिया 27 फ्लोर का है और यह 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। इस घर के कीमत की बात करें तो एंटीलिया 200 करोड़ डॉलर जिसको भारतीय रुपये में बदले तो यह 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है।

आपको बता दें कि एंटीलिया से खुले आसमान और समुंद्र का खूबसूरत नजारा भी दिखाई देता है। इसके अलाना एंटीलिया की 6वीं मंजिल पर एक गैराज बनी हुई है। इस गैराज में इतना जगह है कि यहां 168 कारें एक साथ खड़ी जा सकती हैं। जबकि इन कारों की सर्विस के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है। मुकेश अंबानी के घर में 9 एलिवेटर मौजूद हैं, जिससे किसी भी फ्लोर पर जाया जा सकता है।

इतने सुविधा के बाद अंबानी के घर में योग सेंटर, डांस स्टूडियो, हेल्थ स्पा और स्विमिंग पूल भी बनाया गया हैं। अंबानी का पूरा परिवार एंटीलिया की ऊपरी 6 मंजिलों में रहता हैं। एंटीलिया के अंदर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह घर अधिकतम 8 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके को भी आसानी से झेल सकता है।

एंटीलिया को बनाने की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी लाइटन कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया गया था, जिन्होंने यूएस आर्किटेक्चर फर्म के साथ मिलकर ये अजूबा भवन तैयार किया था। इसके बाहर बम मिलने से सभी के हाथ पांव फूल गये हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...