1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. टाटा की राह पर चले मुकेश अंबानी, कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले और संक्रमित कर्मचारियों को लेकर किया ये ऐलान

टाटा की राह पर चले मुकेश अंबानी, कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले और संक्रमित कर्मचारियों को लेकर किया ये ऐलान

By: Amit ranjan 
Updated:
टाटा की राह पर चले मुकेश अंबानी, कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले और संक्रमित कर्मचारियों को लेकर किया ये ऐलान

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है, जिसे लेकर अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिससे उनके कर्मचारी को किसी तरह का कोई कष्ट न हो। आपको बता दें कि रिलायंस ने कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले अपने कर्मिचारियो के परिवार वालों को अगले पांच सालों तक सैलरी देने का एलान किया है। इसके अलावा मृतक के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी कंपनी ही उठाएगी।

‘रिलायंस फैमिली सपोर्ट एंड वेलफेयर स्कीम’ की घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने बयान जारी करके ‘रिलायंस फैमिली सपोर्ट एंड वेलफेयर स्कीम’ की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, ‘कोरोना महामारी इतिहास में सबसे भयावह अनुभव लेकर हमारे सामने आई है। हममें से कुछ लोग महामारी की वजह से बुरे दौर का सामना कर रहे हैं। ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज पूरी ताकत के साथ बीमार और जान गंवाने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ खड़ी है।

इस स्कीम के मुताबिक-

  1. कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार को अगले 5 सालों तक सैलरी मिलती रहेगी।
  2. पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए तक एक मुश्त आर्थिक मदद भी मिलेगी।
  3. मृतक कर्मिचारियों को बच्चों की ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का पूरा खर्चा कंपनी उठाएगी।
  4. ऐसे बच्चों को देश के किसी भी संस्थान में शिक्षण शुल्क, छात्रावास आवास और स्नातक की डिग्री तक पुस्तक शुल्क का 100 फीसदी भुगतान कंपनी प्रदान करेगी।
  5. कंपनी बच्चों के ग्रेजुएट होने तक पति या पत्नी, माता-पिता और बच्चों के लिए अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रीमियम का 100 फीसदी भुगतान भी वहन करेगी।
  6. जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं या उनके परिवार का कोई सदस्य कोविड की चपेट में है तो वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तर ठीक होने तक कोविड-19 लीव ले सकते हैं।
  7. ऑफ रोल कर्मचारियों की कोरोना से मौत पर परिवार को मिलेंगे 10 लाख, इतना ही नहीं, रिलायंस के सभी ऑफ-रोल कर्मचारियों के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा। जिन्होंने महामारी के कारण दम तोड़ दिया।

बता दें कि इससे पहले टाटा के पूर्व निदेशक जेआरडी टाटा ने टाटा कंपनी और इसके अंतर्गत आने वाले अन्य कंपनी के कर्मचारियों को लेकर ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर में भी देश की मदद की। इस दौरान टाटा ने कहा था कि जो कर्मचारी आपकी कंपनी को बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, उन्हें इस संकट में बीच मझधार में छोड़ना या निकालना कितना सहीं है। हालांकि इस संदेश के बाद कई कंपनी ने अपने कर्मचारियों को निकाला, जिसका ताजा उदाहरण देश की बढ़ती बेरोजगारी है।

आपको बता दें कि भारत के प्रमुख उद्योगपतियों के सूची जारी हुई थी, जिसमें एक नाम मुकेश अंबानी का भी था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...