टेलीकॉम रेगुलेटरी अऑरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने हाल ही में DTH सेवाओं को लेकर एक नया फ्रेमवर्क जारी किया था। इसमें ट्राई ने 19 रुपए वाले टीवी चैनल्स की कीमत को घटाकर 12 रुपए प्रति माह कर दिया था। जिसपर टीवी चैनल ब्रॉडकास्टर ने विरोध जताया था।
ट्राई के चीप ने कहा है कि उपभोक्ताओं के हित में चैनल्स की मासिक कीमत में कटौती की गई है। सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्राई चीफ आएएस शर्मा ने कहा कि नए फ्रेमवर्क में चैनल की मासिक कीमत को 19 रुपए से घटाकर 12 रुपए किया गया है।
उन्होंने कहा कि, अब 12 रुपए या इससे कम मासिक किराए वाले टीवी चैनल ही बुके का हिस्सा हो सकते हैं। पहले ब्रॉडकास्ट जिस चैनल को 5 रुपए में उपलब्ध करा रहे थे, उन्होंने उसकी कीमत बढ़ाकर 19 रुपए कर दी थी। इसके अलााव एसडी और एचडी चौनल को अलग-अलग कीमत में बेजा जा रहा था। इससे उपभोक्ताओं की चैनल चुनने की आजादी पर असर पड़ रहा था।