मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। उनका कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में शुरू होगा। यहां वे मां नर्मदा के जल को स्वच्छ और प्रवाह को अविरल बनाए रखने के उद्देश्य से गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक में शामिल होंगे।
इसके बाद, दोपहर 01:30 बजे लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 320वीं जयंती के आयोजन से जुड़ी समिति की बैठक होगी। दोपहर 03 बजे रानी दुर्गावती की 520वीं जयंती के अवसर पर प्रस्तावित आयोजन की समीक्षा बैठक होगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री शाम 4 बजे विक्रमोत्सव के आयोजन पर चर्चा करेंगे।
स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान
17 सितंबर से देशभर में स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस अभियान की औपचारिक घोषणा 13 सितंबर को शाम 4:30 बजे की जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रमुख नगरीय निकायों के सफाई मित्रों, संगठनों और संस्थाओं के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर झाबुआ शहर के सफाई मित्रों और स्वच्छता टीम से ऑनलाइन बातचीत करेंगे।