सोमवती अमावस्या के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को पूजन-अर्चन के लिए पूजनीय महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया। डॉ. यादव ने अपनी पत्नी के साथ पंडित राजेश गुरु के नेतृत्व में अनुष्ठान में भाग लिया।
पूजा-अर्चना के बाद नंदी हॉल में मुख्यमंत्री का महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। डॉ. यादव ने मंदिर परिसर के भीतर श्री वृद्ध कालेश्वर (जूना महाकालेश्वर) मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर का भी दौरा किया और प्रत्येक स्थल पर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नंदी हॉल में ध्यान किया
मुख्यमंत्री यादव सुबह-सुबह अपनी पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में अभिषेक समारोह आयोजित किया और नंदी की मूर्ति पर जलाभिषेक किया। अनुष्ठानों का पालन करते हुए, उन्होंने नंदी हॉल में ध्यान लगाया, जिसके बाद मंदिर समिति ने जोड़े का औपचारिक स्वागत किया।
शाही जुलूस आज से
चल रहे श्रावण-भाद्रपद उत्सव के अंतर्गत, भगवान श्री महाकालेश्वर की सातवीं और अंतिम शाही सवारी आज, 2 सितंबर को शाम 4 बजे निकलेगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के अनुसार भाद्रपद माह की यह दूसरी और आखिरी बड़ी शाही सवारी होगी. जुलूस में चांदी की पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी रथ पर उमा-महेश और होलकर राज्य और श्री सप्तधन का प्रतिनिधित्व करने वाले सहित विभिन्न अन्य प्रतिष्ठित रूप और मूर्तियां शामिल होंगी।