1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: गुरुनानक जयंती पर सीएम मोहन यादव ने गुरुद्वारा में टेका माथा, दी बधाई ,कहा- गुरु नानक जी थे अखंड भारत के प्रणेता

MP News: गुरुनानक जयंती पर सीएम मोहन यादव ने गुरुद्वारा में टेका माथा, दी बधाई ,कहा- गुरु नानक जी थे अखंड भारत के प्रणेता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में माथा टेका और प्रदेशवासियों को इस पावन पर्व की बधाई दी।

By: Rekha 
Updated:
MP News: गुरुनानक जयंती पर सीएम मोहन यादव ने गुरुद्वारा में टेका माथा, दी बधाई ,कहा- गुरु नानक जी थे अखंड भारत के प्रणेता

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में माथा टेका और प्रदेशवासियों को इस पावन पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु नानक देव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे अखंड भारत के प्रणेता थे और सच्चाई, अच्छाई, समानता और मानवता के आदर्शों पर चले। सीएम ने बताया कि गुरु नानक जी ने विश्वभर में प्रेम और सेवा का संदेश फैलाया और उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी दी कि 17 नवंबर को सीएम हाउस में एक भव्य प्रकाश पर्व का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों और उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ. मोहन ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भी शुभकामनाएं दीं, आदिवासी समुदाय के उत्थान में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...