आज देशभर के साथ मध्य प्रदेश में भी संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नगरीय निकाय और पंचायत स्तर पर भी विशेष कार्यक्रम होंगे। राजधानी भोपाल में शाम 4 बजे शौर्य स्मारक से डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली जाएगी, जो वापस शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश पढ़ा जाएगा। पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों और हजारों युवाओं की भागीदारी होगी।
इसके अलावा, राज्य सरकार “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग” प्रतियोगिता का आयोजन करेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे का तीसरा दिन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे का आज तीसरा दिन है। संविधान दिवस के अवसर पर वे ब्रिटेन में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और भारतीय संविधान की प्रति के साथ प्रस्तावना का वाचन करेंगे।
मुख्यमंत्री एक इंटरैक्टिव सत्र में मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद, वे अतिथि उद्योगपतियों के लिए आयोजित भोज में शामिल होंगे।
दोपहर बाद, वे सेक्टोरल राउंडटेबल मीटिंग में शिक्षा, ऑटोमोबाइल, और खाद्य एवं पेय उद्योग जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में उद्योग प्रतिनिधि वर्चुअली भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री वन-टू-वन मीटिंग करेंगे।