1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहनों को देंगे बड़ी सौगात और बुधनी में करेंगे चुनावी सभा

MP News: सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहनों को देंगे बड़ी सौगात और बुधनी में करेंगे चुनावी सभा

आज 9 नवंबर को मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री इंदौर से 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1574 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।

By: Rekha 
Updated:
MP News: सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहनों को देंगे बड़ी सौगात और बुधनी में करेंगे चुनावी सभा

आज 9 नवंबर को मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री इंदौर से 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1574 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत नवंबर माह की 1250 रुपये की किश्त आज प्रदेश की बहनों के खातों में भेजी जाएगी। यह योजना जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक की 17 किश्तों में लाभार्थियों को मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसमें अगस्त 2023 और 2024 में 250 रुपये की अतिरिक्त सहायता भी शामिल है।

योजना के शुरुआत में पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह 1000 रुपये का भुगतान किया गया था, जिसे अक्टूबर 2023 में बढ़ाकर 1250 रुपये किया गया। इसके अलावा, 55 करोड़ रुपये की सहायता से 26 लाख बहनों को रसोई गैस सिलेंडर भरवाने की राशि दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिए 333 करोड़ रुपये की राशि का भी वितरण किया जाएगा, जो 55 लाख हितग्राहियों के खाते में एक क्लिक के माध्यम से भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बुधनी में चुनावी सभा

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधनी में चुनावी सभा करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से अपील करेंगे। साथ ही, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम

दोपहर 12:45 बजे – ग्राम सतराना, रेहटी में आमसभा
दोपहर 1:45 बजे – लाड़कुई, भेरूंदा में आमसभा
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का कार्यक्रम:

सुबह 11:15 बजे – सिमरई बस स्टैंड में जनसभा
दोपहर 12 बजे – नयागांव में नुक्कड़ सभा
दोपहर 1:30 बजे – बडोदाकलां में जनसभा
दोपहर 3 बजे – मोहनपुरा में नुक्कड़ सभा
दोपहर 3:45 बजे – कीजरी में नुक्कड़ सभा
शाम 5:15 बजे – गसवानी में जनसभा
शाम 7:30 बजे – फरारा में नुक्कड़ सभा
रात 8:30 बजे – सहसराम में जनसभा
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रमों के साथ आज प्रदेश में राजनीति का माहौल गर्म रहेगा, जहां विभिन्न सभाओं में जनता से सीधे संवाद होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...