मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज विजयपुर, श्योपुर जिला में जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरे के दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें लोकार्पण, भूमिपूजन और जनसभा शामिल है।
विजयपुर में CM मोहन यादव के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे के अंतर्गत विजयपुर विधानसभा पहुंचेंगे। यहां उनके दिनभर के कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
ग्वालियर आगमन (सुबह 11:40 बजे): मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11:40 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
श्योपुर के वीरपुर हेलीपेड आगमन (12:15 बजे): इसके बाद वे हेलीपेड वीरपुर, श्योपुर पहुंचेंगे। यहां से वे 12:30 बजे से 2:30 बजे तक संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान वे लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।
मुरैना दौरा (2:40 बजे से 3:10 बजे तक): इसके बाद मुख्यमंत्री मुरैना जिले के सुर्जनपुर पहुंचेंगे, जहां वे स्व. अमर सिंह डण्डोतिया जी की छतरी पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन और सीएम राईज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे।
ग्वालियर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल शुभारंभ (5:15 बजे): शाम 5:15 बजे मुख्यमंत्री ग्वालियर लौटकर 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।
भोपाल रवाना (7:00 बजे): दिन के अंत में, मुख्यमंत्री भोपाल के लिए रवाना होंगे।
विकास योजनाओं पर जोर
मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विकास योजनाओं को तेज गति से आगे बढ़ाना है। वन समितियों के सम्मेलन से लेकर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन, इन सभी कार्यक्रमों का मकसद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना है।