मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज झारखंड और छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे झारखंड की कांके विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही, वे छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
सीएम डॉ मोहन का कार्यक्रम सुबह 11:25 बजे भोपाल से रांची के लिए उड़ान के साथ शुरू होगा। दोपहर 12 बजे वे रांची जिले की कांके विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम के समर्थन में एसीसी ग्राउंड खलारी में जनसभा करेंगे। इसके बाद, 3:40 बजे झारखंड से रायपुर पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां शाम 4 बजे वे रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर सामाजिक संगठनों की बैठक में शामिल होंगे। शाम 6 बजे नया रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में भी शामिल होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह भी उपस्थित रहेंगे।