1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: आज उज्जैन दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, बैरवा दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

MP News: आज उज्जैन दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, बैरवा दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 10:15 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर से रवाना होकर 11:00 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वहां वे संत बालीनाथ जयंती के अवसर पर आयोजित बैरवा दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

By: Rekha 
Updated:
MP News: आज उज्जैन दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, बैरवा दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 10:15 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर से रवाना होकर 11:00 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वहां वे संत बालीनाथ जयंती के अवसर पर आयोजित बैरवा दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे विक्रमोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। उज्जैन में इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, और सीएम का दौरा इन कार्यों को गति देने के उद्देश्य से है।

रैन बसेरों में आयुष्मान कार्ड शिविर, श्रमिकों के लिए विशेष आयोजन

भोपाल के सीएमएचओ कार्यालय ने नए साल के स्वागत के लिए अनूठी पहल की है। 31 दिसंबर को रैन बसेरों और 1 जनवरी को श्रमिक पीठों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण, जागरूकता अभियान, और आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाए जाएंगे।

शिविरों का समय इस प्रकार रहेगा

31 दिसंबर: रैन बसेरा शाहजहांनी पार्क और हमीदिया अस्पताल के पास शाम 7:00 बजे से। 1 जनवरी: करोंद चौराहा और परिहार चौराहा, अशोका गार्डन में सुबह 7:00 बजे से। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना और आयुष्मान योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...