1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: महिला उद्यमियों से बात करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, 100 उद्योगों का शुभारंभ और ₹275 करोड़ का प्रोत्साहन वितरण

MP News: महिला उद्यमियों से बात करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, 100 उद्योगों का शुभारंभ और ₹275 करोड़ का प्रोत्साहन वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की महिला उद्यमियों से जुड़ने वाले हैं। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाली इस सभा में 800 से अधिक महिला उद्यमी भाग लेंगी।

By: Rekha 
Updated:
MP News: महिला उद्यमियों से बात करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, 100 उद्योगों का शुभारंभ और ₹275 करोड़ का प्रोत्साहन वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की महिला उद्यमियों से जुड़ने वाले हैं। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाली इस सभा में 800 से अधिक महिला उद्यमी भाग लेंगी।

कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. यादव एक क्लिक से 850 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को 275 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करने की सुविधा प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह 100 से अधिक महिला नेतृत्व वाले उद्योगों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में एक विशेष सत्र भी शामिल है जहां महिला उद्यमी मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा करेंगी, जिसके बाद एक प्रतीकात्मक राखी बांधने का समारोह होगा।

राज्य में महिला उद्यमियों की सफलताओं और स्टार्टअप को प्रदर्शित करने वाली एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार कश्यप ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह पहल उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में विभिन्न संगठन जैसे मध्य प्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्राइजेज, फिक्की, सीआईआई का भारतीय महिला नेटवर्क और अन्य भी भाग लेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...