मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल और इंदौर का दौरा करेंगे। वह सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे और इंटेलिजेंस एवं जनसंपर्क ब्रीफिंग लेंगे। इसके बाद, शाम 4 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। फिर, शाम 5 बजे वह इंदौर के लिए रवाना होंगे।
इंदौर को 4 नए फ्लाईओवर्स की सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को इंदौर में 4 नए फ्लाईओवर्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें भंवरकुंआ और फूटी कोठी फ्लाईओवर का लोकार्पण, और खजराना एवं लवकुश चौराहों पर फ्लाईओवर्स की एक-एक भुजाओं का उद्घाटन शामिल है।
प्रमुख जानकारी
भंवरकुंआ फ्लाईओवर: 625 मीटर लंबा, 24 मीटर चौड़ा, 6 लेन वाला यह फ्लाईओवर 55.77 करोड़ रुपये की लागत से बना है।
फूटी कोठी फ्लाईओवर: 610 मीटर लंबा, 24 मीटर चौड़ा, 6 लेन वाला यह फ्लाईओवर 57.70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है।
इंदौर विकास प्राधिकरण ने इन फ्लाईओवर्स का निर्माण किया है, जो शहर के यातायात को सुगम बनाएंगे और स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करेंगे।