1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: आज हरियाणा दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, BJP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे रोड शो

MP News: आज हरियाणा दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, BJP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे रोड शो

हरियाणा में चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है, जहां सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से जनता को लुभाने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हरियाणा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

By: Rekha 
Updated:
MP News: आज हरियाणा दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, BJP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे रोड शो

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरे के दौरान वे कई महत्वपूर्ण जगहों पर रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री का पहला रोड शो आज दोपहर 12:10 बजे हरियाणा के झज्जर जिले के मातनहेल में होगा। इसके बाद वे 1:45 बजे भिवानी के लोहानी और तोशाम गांव में रोड शो करेंगे, जहां वे जनता से संवाद करेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाएंगे।

चुनाव प्रचार चरम पर, हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान
हरियाणा में चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है, जहां सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से जनता को लुभाने में जुटे हैं। हरियाणा के लोग 5 अक्टूबर 2024 को मतदान करेंगे, और इस चुनावी प्रक्रिया के परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। राज्य के कृषि प्रधान क्षेत्रों में नेताओं की सक्रियता और चुनावी माहौल देखते हुए यह साफ है कि अंतिम दिनों में चुनावी अभियान तेज हो चुका है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...