1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: रेलवे की 3 मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मिली कैबिनेट मंजूरी, CM डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

MP News: रेलवे की 3 मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मिली कैबिनेट मंजूरी, CM डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारतीय रेलवे में 7927 करोड़ रुपये की लागत से तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस फैसले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया।

By: Rekha 
Updated:
MP News: रेलवे की 3 मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मिली कैबिनेट मंजूरी, CM डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारतीय रेलवे में 7927 करोड़ रुपये की लागत से तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस फैसले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिकों और पर्यटकों के लिए आवागमन आसान होगा, साथ ही राज्य के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं में क्या होगा खास?

जलगांव-मनमाड के बीच चौथी लाइन (160 किलोमीटर) का निर्माण।
भुसावल-खंडवा के बीच तीसरी और चौथी लाइन (131 किलोमीटर) का निर्माण।
प्रयागराज-मानिकपुर के बीच तीसरी लाइन (84 किलोमीटर) का निर्माण।
यह परियोजनाएं तीन राज्यों — महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात जिलों को कवर करती हैं और इनमें प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

इस परियोजना से होगा ये बड़ा फायदा

खंडवा और चित्रकूट जैसे आकांक्षी जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
1,319 गांवों की 38 लाख आबादी को इसका फायदा होगा।
नासिक (त्यंबकेश्वर), खंडवा (ओंकारेश्वर), वाराणसी (काशी विश्वनाथ), प्रयागराज, चित्रकूट, गया और शिरडी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा में आसानी होगी।
खजुराहो, असीरगढ़ किला, रीवा किला, केवटी फॉल्स जैसे पर्यटक स्थलों तक बेहतर पहुंच होगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इन परियोजनाओं के तहत रेलवे नेटवर्क का विस्तार मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाएगा और आर्थिक तथा सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...