1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. मां ने अल्लाह के लिए दी अपने बेटे की कुर्बानी! मदरसे में थी शिक्षिका

मां ने अल्लाह के लिए दी अपने बेटे की कुर्बानी! मदरसे में थी शिक्षिका

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मां ने अल्लाह के लिए दी अपने बेटे की कुर्बानी! मदरसे में थी शिक्षिका

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

पलक्कड़: केरल से  एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपने 6 साल के मासूम बेटे का गला दबकर उसे मौत के घाट उतार दिया। चौंकाने वाली बात तो ये हैं कि केरल के पलक्कड़ में जिस मां ने अपने लाल को मौत की सय्या पर सुलाया वह एक मदरसे की शिक्षिका है और बेटे को मारने की वजह अल्लाह को खुश करना बता रही है। रविवार को घटी इस घटना में शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि गिरफ्तार शिक्षिका 30 साल की है जिसका नाम शाहिदा है। आरोपी महिला इस वक्त प्रेग्नेंट भी है। उसने जिस बेटे की हत्या की है वह उसके तीन बच्चों में से सबसे छोटा था । तो वहीं मासूम मृतक की पहचान अमिल के रूप में हुई है।

चौंकाने वाली एक बात और ये रही कि जब महिला ने इस बेरहम को अंजाम दिया तब उसका पति सुलेमान दूसरे कमरे में ही सो रहा था। फिलहाल महिला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

तो वहीं पलक्कड़ के पुलिस अधीक्षक आर विश्वनाथन ने बताया कि, “हमने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उस पर धाराएं लगाएंगे”।

बताते चलें कि महिला का पति सुलेमान एक ऑटोरिक्शा चालक है। औऱ हैरानी की बात ये रही कि बेटे की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी महिला ने खुद पुलिस और रिश्तेदारों को फोन करके इसकी घटना की जानकारी दी। आरोपी ने खुद पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे की कुर्बानी अल्लाह के लिए दी है। महिला के अंधविश्वास को देखकर उसके रिश्तेदार और पुलिस हैरान हैं कि कोई अपने ही बेटे की हत्या कैसे कर सकता है। तो वहीं दूसरी ओर  पड़ोसी सुबैर ने  मीडिया को बताया कि परिवार अंधविश्वासी नहीं था। मामले में अंधविश्वास का पर्दा उलझता देख पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुट गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...