रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद
बलिया : छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट की घटनाएं आम है लेकिन यहां एक नाबालिक को छेड़खानी का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया की उसे अपना लहु बहाना पड़ गया।
बलिया जनपद के मनियर थाना से है जंहा पनीचा गांव में एक नाबालिक युवक को मां और बेटे ने मिलकर चाकूओं से गोद दिया जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की वहीं गांव के ही दबंग युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर नाबालिक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।बताया जा रहा है की युवक की स्थिति नाजुक होने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों के तहरीर पर मां और बेटे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में अलग अलग धाराओं में केस दर्ज करे गए हैं वहीं बताया जा रहा है की छेड़खानी का विरोध करने पर महिला और उसके दबंग बेटे ने नाबालिग युवक को पेट मे चाकू मारकर घायल किया।
बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का कहना है की पीड़ित के चाचा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।