सोशल मीडिया पर नेवले और सांप की लड़ाई के वीडियो खूब देखे जाते है और लोग इन्हे खूब पसंद भी करते है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक छोटा सा नेवला अपने से तीन गुना बड़े सांप को हवा में उछलकर पकड़ता है और फिर उसे खींचकर जंगल में ले जाता है। नेवले का जज्बा देख लोग उसके फैन हो गए हैं।
एक सांप पेड़ की शाखाओं पर चल रहा है। अचानक से नेवला आता है और एक छलांग लगाकर सांप को अपने नन्हे से मुंह में दबोच लेता है।
इसके बाद सांप खुद को छुड़ाने की नाकाम कोशिश करता है और वीडियो के अंत तक नेवला सांप को खींचकर जंगल में ले जाता है।
सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है और खूब कमेंट भी कर रहे है।