1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार में मनी दिवाली, Sensex और Nifty अबतक के शीर्ष स्‍तर पर, ICICI Bank और Bharti Airtel में उछाल

शेयर बाजार में मनी दिवाली, Sensex और Nifty अबतक के शीर्ष स्‍तर पर, ICICI Bank और Bharti Airtel में उछाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शेयर बाजार में मनी दिवाली, Sensex और Nifty अबतक के शीर्ष स्‍तर पर, ICICI Bank और Bharti Airtel में उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन की जीत के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार अब तक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 503.93 अंक ऊपर 42393.99 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.85 अंकों की तेजी के साथ 12399.40 पर खुला।

पिछले कारोबरी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 552.90 अंक ऊपर 41893.06 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 143.25 अंक की बढ़त के साथ 12263.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के प्रमुख शेयरों में विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया और श्री सीमेंट की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एसबीआई और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी और ऑटो शामिल हैं।

बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आज आईसीआईसीआई बैंक और बीपीसीएल के शेयर 3-3 फीसद से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयरों में भी 2-2 फीसद तेजी है। हालांकि, कोल इंडिया और अदानी पोर्ट के शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

पिछले कारोबारी दिन दुनियाभर के शेयर बाजारों में हल्की गिरावट रही। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 66.78 अंक नीचे 28,323.40 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 3,509.44 पर बंद हुआ था। जबकि, नैस्डैक 13.28 अंक ऊपर 12,091.30 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत सप्ताहांत बाजार में 4,869.87 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 2.66 प्रतिशत बढ़कर 40.50 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...