मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। सीएम मोहन ने कहा कि अमित शाह ने डंके की चोट पर अपनी बातें रखी हैं। दिग्विजय सिंह के बारे में जनता सब जानती है। दिग्विजय सिंह की बंटाधार सरकार को जनता भूली नहीं है। झूठ बोलना और बार-बार झूठ बोलना दिग्विजय सिंह जी की आदत है। 7 मई को प्रदेश की जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी।
आपको बता दे कि पिछले दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री अमित शाह की राजगढ़ जनसभा के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को लेकर दिए आशिक के जनाजे वाले बयान पर सियासी घमासन मच गया है। अमित शाह के बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा था कि बीजेपी के नेता मेरी अर्थी निकालना चाहते हैं, अब फैसला आपके हाथ में है कि मैं आपके सिर आंखों पर रहूं या कंधे पर रहूं। इस बयान पर सीएम मोहन यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कब तक हिंदुओं को मूर्ख बनाएंगे? जनता सब जानती है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जिस तरह अमित शाह के बारे में हल्की बात की, मैं उसकी निंदा करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि वे माफी मांगेंगे। दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या-क्या नहीं बोला लेकिन अब उनके साथ हैं। राममंदिर के मामले में आपकी पार्टी और आपने कितने अड़ंगे डाले, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का न तो निमंत्रण स्वीकार किया और न ही आज तक राममंदिर के दर्शन किए, कब तक हिंदुओं को मूर्ख बनाएंगे? जनता सब जानती है। जिन्होंने खिताब पाया 10 साल की बंटाधार सरकार का, जनता भूली नहीं है उन सब बातों को।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि “मुझ पर अमित शाह जी की कृपा रही है। उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि उन्होंने मेरा जनाजा निकालने तक की बात कह दी। यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं और क्यों, क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूं। मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन मेरे गृह क्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे चुनाव लडऩे के लिए मजबूर किया। मैं आखिरी दम तक आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा, चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएं या सिर आंखों पर बिठाएं, अब आपकी मर्जी है, लेकिन मैं सदैव आप का था और रहूंगा।
बता दें कि राजगढ़ के खिलचीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अब दिग्विजय सिंह को राजनीति से परमानेंट विदाई देने का समय आ गया है। दिग्विजय की सिंह की विदाई आपको करनी है। गृह मंत्री ने कहा कि “आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले।” उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह की विदाई भारी मतों से हराकर करनी है। उन्हें घर पर बिठाने का काम राजगढ़ वाले करें, यही कहने आया हूं।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत एमपी की इन 8 सीटों पर मतदान होना है। इनमें गुना, राजगढ़ के अलावा भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सागर, विदिशा और भोपाल शामिल हैं।
इस क्षेत्र में कालीसिंध नदी पर कुंडालिया डेम भी बना है। यह परियोजना 3448 करोड़ में बनाई जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद किसानों को यहां से हाई प्रेशर के जरिए सिंचाई के लिए पानी भेजा जाएगा। इसके अलावा नेवज नदी पर भी यहां मोहनपुरा डैम बनाया जा रहा है। इसे भी इस क्षेत्र के ज्यादातर किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस परियोजना को 3800 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।