1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Modi-Trump Friendship: ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया खास तोहफा, ‘अवर जर्नी टुगेदर’ से ताजा की दोस्ती की यादें

Modi-Trump Friendship: ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया खास तोहफा, ‘अवर जर्नी टुगेदर’ से ताजा की दोस्ती की यादें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने दोनों देशों के रिश्तों को एक नई मजबूती दी। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को एक खास तोहफा ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की, जिसमें दोनों नेताओं की दोस्ती की खास यादें और महत्वपूर्ण क्षण संकलित हैं।

By: Rekha 
Updated:
Modi-Trump Friendship: ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया खास तोहफा, ‘अवर जर्नी टुगेदर’ से ताजा की दोस्ती की यादें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने दोनों देशों के रिश्तों को एक नई मजबूती दी। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को एक खास तोहफा ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की, जिसमें दोनों नेताओं की दोस्ती की खास यादें और महत्वपूर्ण क्षण संकलित हैं।

ट्रंप-मोदी की दोस्ती का प्रतीक बना ‘अवर जर्नी टुगेदर’

व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को यह विशेष पुस्तक भेंट की, जिसमें उनके पिछले कार्यकाल की कई खास यादें दर्ज हैं। इस किताब में ट्रंप के भारत दौरे की झलकियां, अहम घटनाएं, नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की भव्य तस्वीरें और आगरा में ताजमहल दर्शन के क्षणों को संजोया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस तोहफे को लेकर खुशी जाहिर की और कहा,
“यह पुस्तक हमारी मित्रता की यादों को ताजा करती है। ट्रंप प्रशासन के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों ने नई ऊंचाइयां छुईं और मुझे खुशी है कि हम इसे और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

व्हाइट हाउस में गर्मजोशी भरा स्वागत

व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाकर स्वागत किया और कहा, “हमने आपको बहुत याद किया। आपके साथ काम करना हमेशा सम्मान की बात होती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप को शानदार स्वागत और आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “भारत और अमेरिका की साझेदारी न केवल हमारे देशों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद है। हम इस सहयोग को और आगे ले जाने के लिए तैयार हैं।”

ऊर्जा और व्यापार सहयोग पर बनी सहमति

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा और व्यापार क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,
“भारत अब अमेरिका से अधिक तेल और प्राकृतिक गैस खरीदेगा। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक ऊर्जा संसाधन हैं, और भारत को इसकी जरूरत है। यह साझेदारी दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सहयोग का स्वागत करते हुए कहा कि यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगा और व्यापार संतुलन को बेहतर बनाएगा।

‘Howdy Modi’ और ‘Namaste Trump’ की गूंज आज भी कायम

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात के दौरान अहमदाबाद और ह्यूस्टन में हुए ऐतिहासिक कार्यक्रमों को भी याद किया। उन्होंने कहा,
“ह्यूस्टन में ‘Howdy Modi’ और अहमदाबाद में ‘Namaste Trump’ ऐसे दो आयोजन रहे, जिनकी गूंज आज भी भारत और अमेरिका में सुनाई देती है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को एक नई ऊंचाई देने में अहम भूमिका निभाई है।”

भारत-अमेरिका संबंधों को मिलेगी नई गति

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देते हुए कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को तीन गुना तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों देशों के बीच रणनीतिक, व्यापारिक और ऊर्जा सहयोग नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

विशेष वैश्विक साझेदारी का वादा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और हमारे बीच एक विशेष बंधन है। हम इन संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर सहमति जताते हुए कहा, “भारत-अमेरिका का सहयोग पूरी दुनिया को नई दिशा दे सकता है और वैश्विक चुनौतियों का समाधान निकालने में अहम भूमिका निभा सकता है।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...