अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर 2 का फैन्स को बहुत बेसबरी से इंतज़ार था. अब ये इंतज़ार खत्म हुआ इस सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. अब फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
खबर है कि मिर्जापुर 2 का पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग खत्म हो गया है. इस शो में यूपी के अंडरग्राउंड माफिया की कहानी दिखाई गई थी. इसमें लीडिंग गैंग्स के बीच तनातनी, मारकाट और खून-खराबा भरा था,ये हिंदी की दूसरी सबसे बड़ी वेब सीरीज थी, जिसे दर्शकों से बेहद प्यार मिला. पिछले दो साल से इसके दूसरे सीजन का इंतजार दर्शक बेसबरी से कर रहे हैं.फैंस के बीच सीरीज़ को लेकर और उत्साह बढ़ गया है।
खबर के मुताबिक, ‘मिर्जापुर 2 अमेज़न प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होने वाली है। मिर्ज़ापुर का पहला सीज़न 2018 में रिलीज़ किया गया था। मेकर्स का कहना है कि फिल्म का सारा काम ख़त्म हो चुका है, अब बस फिल्म की फाइनल कॉपी स्ट्रीमिंग के लिए भेजनी है’।