1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में लागू मिनी लॉकडाउन, तेजी से वायरल फेक खबर

उत्तर प्रदेश में लागू मिनी लॉकडाउन, तेजी से वायरल फेक खबर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश में लागू मिनी लॉकडाउन, तेजी से वायरल फेक खबर

उत्तर प्रदेश में लागू मिनी लॉकडाउन, तेजी से वायरल फेक खबर

उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ रहे है, वही इसी के साथ अफवाहे फैलने की खबरे सामने आती है। यूपी में कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल मीडिया पर शनिवार और रविवार को मिनी लॉकडाउन लगने की खबरे चल रही थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया था।

वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर मिनी लॉकडाउन लगाने की बात वायरल हो रही है।

इसमें कहा गया है कि शनिवार और रविवार को बंदी रहेगी, इस वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए गृह विभाग ने इस को सिरे से खारिज कर दिया है।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइंस को पालन करने के लिए लोगों से अपील किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिए गए है।

इसमें कहा जा रहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सभी लोग सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों का सही तरीके से पालन करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...