रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
लॉस एंजिल्स: दुनियाभर में किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बेटी मॉडल पेरिस जैक्सन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है। एक बार पेरिस जैक्सन के लेसबियन होने की खबर ने सभी को दंग कर दिया था। जी हां पेरिस जैक्सन जब 19 साल की थी तो उनका एक्ट्रेस कारा डेलेवेन के साथ समलैंगिक रिश्ता था। और पेरिस ने ये बात खुद कबूल की थी। वहीं अब एक फिर पेरिस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गयी है । दरअसल, पेरिस ने अपने साथ बचपन में हुए दुर्व्यवहार को लेकर अब खुलकर बात की है। पेरिस ने उटा में एक स्कूल कार्यक्रम में भाग लिया था जहां उन्होंने शेयर किया कि हिल्टन की तरह उन्हें भी अपने स्कूल टाइम में फिजिकल और मेंटली दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि हाल ही में हिल्टन ने अपने साथ हुए शोषण को लेकर कोर्ट में गवाही दी थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार जैक्सन ने हिल्टन की मां कैथी से कहा कि – “मैं भी वैसे ही अनुभवों से गुजरी हूं, जिनसे कई किशोर गुजरते हैं। खुशी है कि वह इस सबसे बाहर आ गई। उसने मुझे एक मजबूत महिला के रूप में अच्छा उदाहरण पेश करने की अहमियत समझायी है। साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए सक्षम होने की मिसाल भी दी है।” बता दें कि मॉडल पेरिस जैक्सन ने कहा कि उन्हें हिल्टन का इंडस्ट्री के जरिए आगे बढ़ने का तरीका प्रेरणा देता है। पेरिस ने हिल्टन के अनुभवों को अपनी तरह बताते हुए बोला कि मैं मुश्किल में रहूं तो मैं उनसे मदद ले सकती हूं।