1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. महबूबा ने की 6 दल के नेताओं के साथ मीटिंग : अब एक्शन में आई बीजेपी, पढ़ें

महबूबा ने की 6 दल के नेताओं के साथ मीटिंग : अब एक्शन में आई बीजेपी, पढ़ें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती 14 महीने के बाद रिहा होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर राजनीतिक जोर शोर से होने लगी है। गुरुवार को राज्य के कई राजनीतिक दलों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें एक नया गठबंधन बनकर उभरा है।

गुरुवार को हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने ‘गुपकार एजेंडा’ पर चर्चा की। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी समेत अन्य 6 पार्टियों के नेता शामिल हुए। ये बैठक नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला द्वारा बुलाई गई थी। फारूक अब्दुल्ला के घर पर हुई यह बैठक करीब दो घंटे चली थी।

वहीं इस मामले में बीजेपी आज बैठक करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती हैं।

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने केंद्र शासित प्रदेश के बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए पार्टी की आपात बैठक शुक्रवार यानी आज बुलाई गई है। बीजेपी की यह आपात बैठक केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीर से संबंधित पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद बुलाई गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...