1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: दो मरीज और मिले,संक्रमितो की संख्या 64 हुई

मेरठ: दो मरीज और मिले,संक्रमितो की संख्या 64 हुई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: दो मरीज और मिले,संक्रमितो की संख्या 64 हुई

{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }

मेरठ में कोरोना के दो और मरीज मिले हैं। ये दोनों जमाती हैं। एक आड़ खरखौदा का रहने वाला है और दूसरा उलधन क्षेत्र का है। वहीं रात में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

अब मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या 64 हो गई है। इनमें नौ ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मृत्यु हो गई है। फिलहाल 54 का इलाज चल रहा है।

शहर में लाॅकडाउन के बीच पुलिस ने जली कोठी, पूठखास समेत सभी हाॅटस्पाॅट सील कर दिए हैं। अब खरखौदा में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई।

इस क्षेत्र को हाॅटस्पाॅट मानकर सील कर दिया गया है। वहीं पहले से जिन स्थानों को सील किया गया है। वहां 24 घंटे पुलिस बल तैनात है।

देहात क्षेत्र तक भी कोरोना वायरस पांव पसार चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही हैं ताकि कोरोना की चेन तोड़ी जा सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...