किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग को डॉक्टरी परीक्षण के भेजकर आरोपी को हिरासत में ले लिये है। घटना एक सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है।
किठौर थाने में तहरीर देते हुए गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षिय पुत्री के साथ आरोपी टोनी ने 19 नवम्बर को दोपहर गन्ने के खेत मे जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसको उसके चाचा ने देख लिया। यह देखकर आरोपी टोनी मौके से भाग गया।
बताया गया कि इस कार्य के लिए उसने अपने तीन दोस्तो को भी शामिल किया जो उसकी रखवाली कर रहे थे। घटना की सूचना पर किठौर पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज आरोपी टोनी को हिरासत में ले लिया।