किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम राधना इनायतपुर में तेज गति ओवरलोड ट्रक ने 6 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी ननिहाल राधना इनायतपुर आया हुआ था। बच्चा मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम अजराड़ा का रहने वाला था। बच्चे के नाना भूरे पुत्र जमशेद ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा खेल रहा था तभी तेज गति ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान रोड़ पर लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक को ग्राम वासियों ने पकड़ लिया। जिसे पुलिस को सौप दिया।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया। घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।