1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ : दहेज के लालची पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या

मेरठ : दहेज के लालची पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ : दहेज के लालची पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव के बाहरी छोर पर खाली पड़े एक प्लॉट से चार दिनों से गायब महिला का शव पति की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान करते ही महिला के परिजनों में चींख पुकार मच गया, थाने पहुंचे परिजनों ने महिला की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की ,जिस पर पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर शांत किया।

पुलिस ने महिला के पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ़्त मे पति को ले लिया है मगर बाकी लोग अभी फरार हैं। 26 नवंबर की दोपहर थाने पहुंची दिल्ली के शाहदरा के हर्ष विहार थाना क्षेत्र की रहने वाली साबरी बेगम ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सिमरन ने आमिर पुत्र शाहिद से ढाई साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। कुछ दिनों तक दिल्ली में साथ रहने के बाद आमिर उनकी बेटी को लेकर मेरठ के सरूरपुर हर्रा में आकर किराए के मकान में रहने लगा।

आरोप है कि पति आमिर अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और इसी को लेकर अक्सर लड़ता झगड़ता था। उसने कई बार उसे मारने की धमकी भी दी थी। बीती 25 नवंबर की रात में उसकी बेटी ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए उनको फोन भी किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।

26 नवम्बर की सुबह परिजन जब सरूरपुर हर्रा पहुंचे तो मकान पर जानकारी की तो वहां पर ताला लटका मिला। इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति आमिर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए शव को जैनपुर गांव के बाहरी छोर पर खाली पड़े एक प्लॉट में दबाने की बात स्वीकार की। रविवार को दोपहर बाद आमिर को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन के अंदर से मिट्टी हटाकर महिला का शव बरामद कर लिया।

सूचना पर थाने पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अपनी बेटी सिमरन के रूप में की और वहीं पर चींख पुकार मच गई। मृतका के परिजनों ने हत्यारोपी पति और उसके साथियो को फांसी दिए जाने की मांग की है। वहीं महिला के पति ने हत्या में शामिल अपने दोस्तो के नाम आरिफ निवासी अलीगढ़, नसीम निवासी जिला नूह ,मेवात तथा बबलू निवासी जिला बागपत पुलिस को बताए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...