1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ : कोरोना ग्राफ में फिर आया बड़ा उछाल‚ मिले 45 नए मरीज

मेरठ : कोरोना ग्राफ में फिर आया बड़ा उछाल‚ मिले 45 नए मरीज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ : कोरोना ग्राफ में फिर आया बड़ा उछाल‚ मिले 45 नए मरीज

मेरठ में कई दिन की फोरी राहत के बाद गुरूवार को मेरठ में फिर कोरोना ग्राम में बड़ा उछाल आया है।

गुरूवार को जनपद में नए 45 मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। जनपद में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1883 पहुंच गया हैं।

हालाँकि राहत की बात ये है कि आज मेरठ में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई हैं। वही कुछ 50 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं‚ जो ठीक होकर अपने घल लौट चुके है।

जनपद में अब तक 1453 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 344 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। आज इन जगह पर मिले कोरोना संक्रमित नए मरीज –

कैलाशपुरी नौचंदी – 8‚ शास्त्री नगर – 5‚ A ब्लॉक जयभीम नगर -4‚ रोशनपुर डोरली – 3‚ खिवाई सरूरपुर – 2‚ और साकेत में -2 नए मरीज मिले है।

इसके अलावा- राजकमल एन्क्लेव‚ ब्रह्मपुरी‚ मोदीपुरम‚ जागृति विहार‚ परिवहनपुरम‚ रिठानी‚ इंद्रा नगर‚ खड़खड़ी खरखौदा‚ फिटकरी‚ पांचली‚ आरके पुरम‚ कालिया गढ़ी।

सरस्वती विहार‚ सराय बाह्लीन‚ माखन नगर‚ पुलिस लाइन दतावली‚ 44 वाहिनी P.A.C‚ मोहकमपुर‚ एकता नगर और इस्लामाबाद में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...