{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
मेरठ में 25 मार्च तक लॉग डाउन किया गया है, सरकार ने मेरठ समेत 15 जिलों को 25 मार्च त लॉक डाउन किया है। प्रदेश सरकार के आदेश के बाद सरकारी अमला मेरठ की सड़कों पर है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता पूर्ण सहयोग कर रही है। आवश्यक सामग्री और जीवन रक्षक सामान की दुकाने खुली है, विशेष परिस्थितियों में घर का हष्ट-पुष्ट हो वही आपात स्थिति में घर से बाहर निकले।
बाजार में काला बाजारी रोकने की लिए टीमें लगी हुई है, वही उत्सव व समारोह की बुकिंग कैंसिल करके आगे बढ़ाने के लिये कहा है। वही बुकिंग कैंसल करके जो लोग अपने पैसे वापस लेना चाहते है। मंडप संचालको को बोला गया है पैसे वापस करें।
जो लोग मनमानी करेंगे उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। सार्वजनिक परिवहन पूर्ण रूप से बंद रहेगा मेरठ की सीमाएं सील कर दी गई हैं।