1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती जी को पता चल गया की भाजपा की शक्ति उनके कार्यकर्त्ता हैं-डिप्टी सीएम

मायावती जी को पता चल गया की भाजपा की शक्ति उनके कार्यकर्त्ता हैं-डिप्टी सीएम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मायावती जी को पता चल गया की भाजपा की शक्ति उनके कार्यकर्त्ता हैं-डिप्टी सीएम

मायावती जी को पता चल गया की भाजपा की शक्ति उनके कार्यकर्त्ता हैं-डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बसपा में चल रही उथल-पुथल और मायावती के समाजवादी पार्टी को धोखेबाज कहने पर बयान दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि आज मायावती जी को पता चल गया की भाजपा की शक्ति उनके कार्यकर्त्ता हैं, उनकी शक्ति जनता है।

इसलिए सपा बसपा को वोट न देकर भाजपा को इस उपचुनाव में वोट करें। बता दें, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गुरुवार को देवरिया में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।

दिनेश शर्मा ने कहा, ‘मायावती जी ने कुछ वर्ष पहले समाजवादी पार्टी से हाथ में हाथ डालकर भाजपा को हराने के लिए समझौता कर लिया था, लेकिन अब वह समाजवादी पार्टी को अपराधियों की पार्टी, धोखेबाज की पार्टी कह रही हैं।

पार्टी अध्यक्ष को धोखेबाज कह रही हैं। वह यह भी कह रही है कि उनकी हत्या समाजवादी पार्टी कराना चाहती थी। जिंदगी की उनकी सबसे बड़ी भूल की थी कि उन्होंने सपा से समझौता किया।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...