1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राज्यसभा में हुए हंगामे को मायावती ने बताया लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला, किया ट्वीट से वार

राज्यसभा में हुए हंगामे को मायावती ने बताया लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला, किया ट्वीट से वार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राज्यसभा में हुए हंगामे को मायावती ने बताया लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला, किया ट्वीट से वार

राज्यसभा में हुए हंगामे को मायावती ने बताया लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला, किया ट्वीट से वार

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संसद में कृषि बिल पर हुए हंगामे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को कठघरें में खड़ा किया है।

बसपा सुप्रीमों ने जहां सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है तो वहीं विपक्षी दलों के व्यवहार को भी दुखद बताया है।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, वैसे तो संसद लोकतंत्र का मंदिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेक बार तार-तार हुई है।

वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली और विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है, वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है। अति-दुःखद।

रविवार 20 सितंबर को राज्यसभा में किसान बिल पारित कराने के दौरान विपक्षी सांसदों ने काफी शोर-शराबा और हंगामा किया था।

बाद में अगले दिन राज्यसभा के आठ सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके विरोध में निलंबित सांसद परिसर में ही रातभर धरने पर बैठे रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...