1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: नगर निगम की लापरवाही के कारण गंदे नाले में लगी आग

मथुरा: नगर निगम की लापरवाही के कारण गंदे नाले में लगी आग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(मथुरा से संवाददाता शुभम चौधरी की रिपोर्ट)

मथुरा के थाना गोविन्द नगर क्षेत्र के मसानी रोड पर एक गंदा नाला है। जिसमे अचानक लोगों ने नाले में धुंआ उठता देखा और चारो और अंधेरा ही अंधेरा हो गया। पास की दुकान वाले भी अपनी दुकान छोड़कर दूर खड़े हो गए और फोन के जारिए दमकल विभाग में आग लगने की सूचना भी दी गई।

मगर आधा घंटा आग लगातार जलती रही लेकिन दमकल की गाड़ी नही पहुंची, जबकि मौजूद लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय द्वारा बताया जा रहा है कि, ये बिजली के तार जो पुलिया के नीचे होकर जा रहे है उसकी वजह से नाला साफ नही हो पाता है और कूड़ा इसके नीचे जमा हो गया है, नगर निगम भी इसकी सफाई नही करता है,

दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दमकल अधिकारी का कहना है कि देरी का कारण सड़क जाम है, जिस कारण देर हुई और आग के कारण का बताया कि, कोई केमिकल इसमे पड़ा हुआ था। इसलिए आग इतनी तेज लगी है, अब आग को काबू कर लिया गया है और नगर निगम को भी सूचना दे दी गई है। अगर आग पर काबू नही किया जाता तो आसपास और सड़क फट सकती थी। लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...