कोरोना वायरस पूरे दुनिया में फैल चुका है तो इसी बीच कोरोना से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी के तहत पार्षद तिलक चौधरी ने सैनिटाइजर द्वार तैयार किया है। शहर के बीचोंबीच नए बस स्टैंड तथा जंक्शन को जाने वाले रास्ते पर बीएसए कॉलेज के निकट द्वारिकापुरी कॉलोनी के प्रमुख द्वार पर एक सैनिटाइजर द्वार तैयार कराया है।
बता दें कि, इस द्वार पर 20 फव्वारे लगाए गए हैं। इन्हें नजदीक रखी सैनिटाइजर से भरी ट्रॉली से जोड़ा गया है। जब भी कोई व्यक्ति यहां से निकलेगा फव्वारे चलने लगेंगे और व्यक्ति यहां सैनिटाइज हो जाएगा।