1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग

मथुरा: चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मथुरा: चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग

(मथुरा से संवाददाता पवन शर्मा की रिपोर्ट)

मथुरा रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा मच गया जब देहरादून से चलकर मदुरई जाने वाली मदुरई एक्सप्रेस से एक युवक ने छलांग लगा दी। जिसके चलते युवक के गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया।

आपको बता दें कि, थाना हाथरस इगलास के गांव सुरजा का रहने वाला राजीव दिल्ली से मथुरा आ रहा था, दिल्ली से वह मदुरई एक्सप्रेस में बैठ गया उसे नहीं पता था कि मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मथुरा में नहीं है। जैसे ही राजीव ने देखा ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन को पार कर रही है तो आनन-फानन में उसने ट्रेन से छलांग लगा दी।

मौके पर मौजूद हरेंद्र सिंह द्वारा उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को सीरियल देखते हुए आगरा रेफर कर दिया हरेंद्र सिंह युवक की मदद करने के लिए मरीज के साथ ही आगरा के लिए चले गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...