1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी मास्क जरूरी- ICMR

कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी मास्क जरूरी- ICMR

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी मास्क जरूरी- ICMR

कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी मास्क जरूरी- ICMR, 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रमुख प्रोफेसर बलराम भार्गव ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में बताया भारत में कोरोना वैक्सीन का काम तेजी से चल रहा है और बहुत जल्द वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

प्रोफेसर भार्गव ने कहा कि हमने अगले साल जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है जिसके बाद आगे की तैयारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भारत केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि विकासशील देशों के 60 प्रतिशत लोगों के लिए भी वैक्सीन तैयार कर रहा है। भार्गव ने कहा कि देश की 24 कंपनियां और 19 फर्में कोरोना वैक्सीन विकसित करने में लगी हुई हैं।

प्रोफेसर भार्गव ने कहा कि मास्क एक वैक्सीन की तरह ही काम करता है, इसीलिए वैक्सीन विकसित होने के बाद भी मास्क की जरूरत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मास्क उन लोगों को भी सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो कोरोना से उबर चुके हैं।

प्रोफेसर भार्गव ने कहा कि मास्क कपड़े के टीके की तरह है। हम कोरोना को रोकने में मास्क की जरूरत की उपेक्षा नहीं कर सकते हैं। हम दिन-रात एक कर कोरोना वैक्सीन बनाने का काम कर रहे हैं।

भारत में पांच दवा कंपनियां कोरोना वैक्सीन बनाने का काम कर रही हैं, जिसमें से दो भारत द्वारा विकसित वैक्सीन बना रही हैं जबकि तीन विदेशी सहयोग से वैक्सीन तैयार कर रही हैं, लेकिन टीके कोरोना को खत्म करने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे।

हमें स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। प्रोफेसर भार्गव ने कहा, वैक्सीन आने के बाद भी कोविड-19 के दिशा-निर्देश बने रहेंगे और मास्क की जरूरत बनी रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...