भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी वक्त बाद क्रिकेट मुकाबला देखने मिलेगा। भारत की क्रिकेट टीम 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच खेलेगी।
इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को लेकर संशय में है और उनमें बदलाव कर रही है। स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिन्स भारत के खिलाफ सारे मैच नहीं खेलेंगे।
जानकारी के मुताबिक, भारत के ऑस्ट्रेलिया के दौरान होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन टॉप खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिन्स सारे मैच नही खेलेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्तायों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिर से हासिल करना ही उनका लक्ष्य है। और इसीलिए टीम के तीन टॉप खिलाड़ियों को शायद टेस्ट सीरीज से पहले कुछ मैचों से बाहर रखा जाएगा ताकि उन्हें आराम मिल सके।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखना बहुत जरूरी है। टॉप के कुछ खिलाड़ियों में बदलाव करके खिलाने की योजना बनाई गई है। और इसीलिए सिर्फ 6 लिमिटेड ओवर्स मैच के लिए 18 सदस्यों को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प उनके पास रहें।