एमपी में लोकसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के ताबडतोड़ दौरे जारी हैं.इस समय कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. सीएम मोहन यादव आज 5 अप्रैल मंडला और जबलपुर में चुनाव प्रचार करेंगे.
मोहन यादव आज (शुक्रवार) को दोपहर 1 बजे भोपाल से मंडला निवास के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.35 बजे निवास विधानसभा के बीजाडांडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर मोहन मयादव शाम 4.30 बजे जबलपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों का जायजा लेंगे.
जबलपुर कार्यक्रमों के पश्चात शाम 6 बजे भोपाल रवाना होंगे. सीएम रात 8 बजे निवास से वीसी के माध्यम से प्रदेश स्तरीय साहू समाज के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई.सीएम मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानन्द शर्मा सहित कई दूसरे पदाधिकारी बीजेपी दफ्तर में मौजूद रहे. पीएम मोदी, अमित शाह के मध्य प्रदेश में दौरों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई.