1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शख्स दोना हाथों में पिस्तौल लहराकर, बनना चाहता था DON, पुलिस ने किया ये हाल

शख्स दोना हाथों में पिस्तौल लहराकर, बनना चाहता था DON, पुलिस ने किया ये हाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शख्स दोना हाथों में पिस्तौल लहराकर, बनना चाहता था DON, पुलिस ने किया ये हाल

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

गाजियाबाद: पी के गाजियाबाद जिले एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। यहां के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में रहने वाल एक शख्स दोनो हाथों में पिस्तौल लेकर फोटो खींचवाया। उसकी आखिरी ख्वाहिश भी यही है कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का डॉन बनें। दोनो हाथों में पिस्तौल लेकर फोटो खिंचाना उसको उस वक्त भारी पड़ गया, जब उसका ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही उसके कब्जे से एक देसी तमंचा और नकली पिस्टल भी बरामद कर ली है।

आपको बता दें कि जिले के ट्रॉनिका सिटी इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपने हाथों में पिस्तौल लेकर फोटो खिंचवाया और फोटो के पीछे एक ऑडियो डाला। जिसमें वह बोल रहा है कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का डॉन बनना चाहता है, यह उसकी आखिरी इच्छा भी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऋतिक मलिक नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

SP देहात डॉ. ईराज राजा की मानें तो जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से SSP के निर्देश पर पुलिस की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत हथियारों के प्रदर्शन कर लोगों को भयभीत करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है।

उन्होने आगे बताया कि ऐसा ही एक मामला ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सामने आया। जहां एक युवक हाथों में पिस्तौल लेकर उसका प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान अभी लगातार जारी है, जो भी ऐसे मामले पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...