रिपोर्ट: सत्यम दुबे
कोलकाता: पश्चिम बगांल विधान सभा चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार बंगाल का दौरा कर रहें है। इतनी ही नहीं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी हाल ही में बंगाल का दौरा किया है। भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत बंगाल चुनाव में झोंक दी है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जमकर बीजेपी पर हमला कर रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी फरवरी और मार्च में रथ यात्रा निकालने की योजना बना रही है। जिसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट में बीजेपी के रथ यात्रा को रोकने के लिए याचिका भी दायर की गई है। आपको बता दें कि यदि हाईकोर्ट ने इस रथ यात्रा को रोक दिया तो सबसे ज्यादा फायदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को होगा। कयास लगाया जा रहा है कि इस रथ यात्रा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रोकना चाहती हैं। इसपर ममता सरकार के एक मंत्री ने कहा कि “हम अपनी संस्कृति को बर्बाद नहीं होने देना चाहते, हम राज्य में धर्मनिर्पेक्षता को बनाए रखना चाहते हैं।“
भारतीय जनता पार्टी ने आगामीं विधान सभा चुनाव के मद्दे नजर रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिय़ा है। जो राज्य के सभी 294 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। रथ यात्रा की शुरुआत नबाद्वीप, कूचबिहार, काकद्वीप, झारग्राम और तारापीठ से होगी। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को रथयात्रा अभियान का शुभारंभ करेंगे। जबकि दूसरी ओर कयास यह भी लगाया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह भी इस रथयात्रा में शामिल हो सकते हैं।