1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 नक्सली ढेर, पैदल ही ऑपरेशन को दिया अंजाम

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 नक्सली ढेर, पैदल ही ऑपरेशन को दिया अंजाम

By: Amit ranjan 
Updated:
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 नक्सली ढेर, पैदल ही ऑपरेशन को दिया अंजाम

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शुक्रवार तड़के C-60 कमांडो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया। जिसमें किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है। आपको बता दें कि यह कार्रवाई गढ़चिरौली की एटापल्ली तहसील के पैदी-कोटमी जंगल में हुई, जहां C-60 कमांडो पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ।

बता दें कि अपने इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए कमांडो पैदल ही जंगल के अंदर गये, जिससे नक्सलियों को उनके वहां होने की भनक तक नहीं लगी और उन्होंने अपने इस ऑपरेशन को सफल किया। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया कि कम से कम 13 नक्सली पुलिस ऑपरेशन में मारे गए। गढ़चिरौली के जंगली एरिया एटापल्ली में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।

 

बता दें कि पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 13 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। डीआईजी संदीप पाटिल का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह एक सफल ऑपरेशन रहा। जंगल में छानबीन की जा रही है। ये भी हो सकता है कि एनकाउंटर में और ज्यादा नक्सली मारे गए हों। जंगल में तलाशी अभियान जारी है।

खबरों की मानें तो कमांडो पुलिस ने यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी सामने आने के बाद की, जो सफल रहा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...