1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महोबा: लॉकडाउन के बाद भी बैंकों में जुट रही ग्राहकों की भारी भीड़

महोबा: लॉकडाउन के बाद भी बैंकों में जुट रही ग्राहकों की भारी भीड़

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महोबा: लॉकडाउन के बाद भी बैंकों में जुट रही ग्राहकों की भारी भीड़

{महोबा से चन्द्रशेखर की रिपोर्ट}

लॉकडाउन के बाद भी बैंकों में जुट रही ग्राहकों की भारी भीड़ सामाजिक दूरी आदेश की धज्जियां उड़ा रही हैं। बैंक के गार्ड भी ग्राहकों को दूर-दूर खड़ा होने के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं। ग्राहक एक-दूसरे से सटकर खड़े हो जाते हैं

इलाहाबाद बैंक पनवाड़ी में जनधन खाते के बैलेंस को चेक करने व पैसे निकालने के लिए लोगों की सुबह से भारी भीड़ जुट गई। ग्राहक एक दूसरे से सटकर लंबी लंबी लाइनों में खड़े हो गए। एक तरफ महिलाओं और दूसरी तरफ पुरुषों की लगी लंबी लाइन ने सामाजिक दूरी का कोई पालन नहीं किया। जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने की गरज से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। लेकिन बैंकों में इस पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।

इससे सुबह से शाम तक ज्यादातर बैंकों में लोगों की लाइनें लग जाती हैं। सूचना पर पहुंचने वाली पुलिस भी चंद मिनट खड़े होकर दूरियां बना देती हैं और पुलिस के जाते ही लोग जहां के तहां खड़े होकर बैंकों से पैसा निकालने के लिए लाइनों में लग जाते हैं। जिलाधिकारी एके तिवारी ने निरीक्षण दौरान बैंक प्रबंधकों को भी ग्राहकों से सामाजिक दूरी बनवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...