1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Mahashivratri 2025: गौरी शंकर मंदिर पहुंचीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, शिव पूजा कर देशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

Mahashivratri 2025: गौरी शंकर मंदिर पहुंचीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, शिव पूजा कर देशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक स्थित प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने शिवलिंग का अभिषेक कर देश और दिल्ली की खुशहाली की कामना की।

By: Rekha 
Updated:
Mahashivratri 2025: गौरी शंकर मंदिर पहुंचीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, शिव पूजा कर देशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक स्थित प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने शिवलिंग का अभिषेक कर देश और दिल्ली की खुशहाली की कामना की।

सीएम रेखा गुप्ता ने दी शुभकामनाएं

पूजा-अर्चना के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा, “मेरी ओर से समस्त भारतवासियों को महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करती हूं कि भोलेनाथ और मां गौरा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हमारा देश निरंतर उन्नति करे।”

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी की पूजा

इस अवसर पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, “शिवरात्रि भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है। आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ गौरी शंकर मंदिर में भगवान शिव की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम सभी ने प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़े और सीएम रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली तेज़ी से विकास करे।”

मंत्री आशीष सूद ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा

इस बीच, दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़गंज स्थित झंडेवालान मंदिर में शिव पूजा की। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए सबके कल्याण की कामना की।

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी की शिव पूजा

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा,
“महाशिवरात्रि का पर्व हमें अद्भुत ऊर्जा और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। यह दिन भगवान शिव और मां पार्वती के पावन मिलन का प्रतीक है, जो हमें संतुलन और समर्पण का संदेश देता है।”

दिल्ली के शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की। शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और आध्यात्मिकता की दिव्यता छा गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...