महाराष्ट्र के भिवंडी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां तीन मंजिला इमारत गिरने से सात बच्चों समेत दस लोगों की दुखद मौत हो गई है। जबकि 25 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। जिन्हें बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं इस घटना पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया है।
वहीं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मलबे में दबे 20 लोगों को सुरक्षित बहार निकाला गया है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ है। बताया जा रहा है कि इमारत काफी ज्यादा पुरानी और कमजोर हो गई थी। भिवंडी स्थित इस इमारत को म्युनिसिपल काॅर्पोरेशन ने नोटिस भी जारी किया हुआ था और इमारत में क्षमता से अधिक लोग रहते थे। जानकारी के अनुसार इमारत में 21 परिवार रह रहे थे।
#UPDATE Maharashtra: Death toll rises to 10 in the building collapse incident in Bhiwandi, Thane which took place earlier today.
Rescue operation by NDRF (National Disaster Response Force) still underway. pic.twitter.com/MXHBlJQWWg
— ANI (@ANI) September 21, 2020
वहीं इस हाससे पर संवेदनाएं प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से हुए जानमाल का नुकसान काफी परेशान करने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएं पीडितों के परिवार वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि वो घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है। स्थानीय अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए है।
The loss of lives in the building collapse at Bhiwandi, Maharashtra is quite distressing. In this hour of grief, my thoughts and prayers are with the accident victims. I wish speedy recovery of the injured. Local authorities are coordinating rescue and relief efforts.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 21, 2020
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं। शोकाकुल परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव अभियान लगातार जारी है और प्रभावितों की हरसंभव मदद की जा रही है।
Saddened by the building collapse in Bhiwandi, Maharashtra. Condolences to the bereaved families. Praying for a quick recovery of those injured. Rescue operations are underway and all possible assistance is being provided to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2020