1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. महाराष्ट्रः राज ठाकरे ने की बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान न करने की लोगों से अपील

महाराष्ट्रः राज ठाकरे ने की बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान न करने की लोगों से अपील

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महाराष्ट्रः राज ठाकरे ने की बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान न करने की लोगों से अपील

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने बीते गुरुवार को महाराष्ट्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे “बढ़े हुए” बिजली बिलों का भुगतान न करें। उन्होंने कहा बीजेपी के साथ, मनसे भी कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट का हवाला देकर बिजली बिलों में रियायत की मांग कर रही है और इसके साथ ही उसने कई उपभोक्ताओं को असामान्य रूप से ज्यादा बिजली बिल आने की भी शिकायत की।

इस मुद्दे पर मुंबई के जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा उस पत्र में राज ठाकरे ने कहा, “मेरी लोगों से यह अपील है कि उन्हें बढ़े हुए बिजली बिलों का भुगतान नहीं करना चाहिए।” इस पत्र में उन्होंने उपभोक्ताओं को राहत दिये जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा, “बिजली वितरण कंपनी के किसी कर्मी ने कनेक्शन काटने की कोशिश की तो उसे हमारे कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। मनसे के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के बिजली मंत्री से मुलाकात की थी लेकिन नतीजा उम्मीद जगाने वाला नहीं था। हम राज्यपाल के पास भी गए थे, जिन्होंने राज्य सरकार के कुछ राहत पहुंचाने को लेकर उदासीन रुख पर निराशा व्यक्त की थी।”

ठाकरे ने आगे कहा, “मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि तार्किक रहे और बिल के भुगतान में कुछ रियायत दे।” बिल में छूट की मांग को लेकर मनसे ने मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर और औरंगाबाद में प्रदर्शन भी किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...