1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. वैक्सीन वितरण के लिए महाराष्ट्र ने गठित किया टास्क फोर्स: उद्धव ठाकरे

वैक्सीन वितरण के लिए महाराष्ट्र ने गठित किया टास्क फोर्स: उद्धव ठाकरे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वैक्सीन वितरण के लिए महाराष्ट्र ने गठित किया टास्क फोर्स: उद्धव ठाकरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर बनाए टास्क फोर्स की जानकारी दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि टास्क फोर्स तैयार है, जो राज्य में कोविड वैक्सीन के वितरण पर काम कर रही है। इसके अलावा वो सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के संपर्क में भी बने हुए हैं।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को सूचित किया कि वह सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में हैं और राज्य ने वैक्सीन के समय पर वितरण और टीकाकरण कार्यक्रम को सुनिश्चित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है।

इसी के साथ पीएमओ महाराष्ट्र सरकार की तरफ से ट्वीट करके लिखा गया कि महाराष्ट्र में वितरण और टीकाकरण का प्रबंधन करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है और सरकार कोरोनोवायरस वैक्सीन के विकास को ट्रैक करने के लिए भारत के सीरम संस्थान के अडार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में है।

उन्होंने आगे लिखा सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज सुबह आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी।

बता दें कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...