प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर बनाए टास्क फोर्स की जानकारी दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि टास्क फोर्स तैयार है, जो राज्य में कोविड वैक्सीन के वितरण पर काम कर रही है। इसके अलावा वो सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के संपर्क में भी बने हुए हैं।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को सूचित किया कि वह सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में हैं और राज्य ने वैक्सीन के समय पर वितरण और टीकाकरण कार्यक्रम को सुनिश्चित करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है।
इसी के साथ पीएमओ महाराष्ट्र सरकार की तरफ से ट्वीट करके लिखा गया कि महाराष्ट्र में वितरण और टीकाकरण का प्रबंधन करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है और सरकार कोरोनोवायरस वैक्सीन के विकास को ट्रैक करने के लिए भारत के सीरम संस्थान के अडार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में है।
CM Uddhav Balasaheb Thackeray informed the Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi about the various steps taken to curb the spread of coronavirus in the state, during a video conference held this morning. pic.twitter.com/4La7Y2EntX
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) November 24, 2020
उन्होंने आगे लिखा सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज सुबह आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी।
A task force has been set up to manage distribution and vaccination in Maharashtra and the government is in constant touch with Adar Poonawalla of the Serum Institute of India to track development of the coronavirus vaccine. pic.twitter.com/DJfGKAfsJJ
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) November 24, 2020
बता दें कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शामिल हैं।