1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज: क्वारंटीन में 335 नेपाली नागरिकों ने किया जमकर हंगामा

महाराजगंज: क्वारंटीन में 335 नेपाली नागरिकों ने किया जमकर हंगामा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महाराजगंज: क्वारंटीन में 335 नेपाली नागरिकों ने किया जमकर हंगामा

{महराजगंज से बृजेश गुप्ता की रिपोर्ट}

महराजगंज के नौतनवां इंटर कालेज में क्वारंटीन नेपाली नागरिकों ने बुधवार की शाम जमकर हंगामा किया। यह हंगामा तब हुआ जब नेपाली प्रशासन के लोग उनका हाल जानने क्वारंटीन सेंटर पहुंचे थे।

नेपाल के रूपनदेही जिले के प्रशासकीय अधिकृत छविलाल भट्टराई, धुबा नेपाल व बेलहिया इंस्पेक्टर ईश्वर अधिकारी पर इन नेपाली नागरिकों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन व पुलिस के लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। लॉकडाउन के बाद नेपाली मूल के 335 लोग नौतनवां के दो और सोनौली के एक क्वारंटीन सेंटर में रखे गए हैं।

इन लोगों का कहना है कि 23 दिनों से वे क्वारंटीन हैं और उन्हें नेपाली प्रशासन के लोग एंट्री नहीं दे रहे हैं। इसी को लेकर लोगों में गुस्सा पनप रहा था कि बुधवार की शाम नौतनवा इंटर कालेज के क्वारंटीन में रह रहे अपने नागरिकों का हाल जानने नेपाली अफसर पहुंच गए। क्वारंटीन सेंटर पर हंगामा कर रहे नेपालियों का कहना था कि लॉकडाउन के बाद से ही उनकी अपने ही शासन-प्रशासन के लोग बेरहमी दिखा रहे हैं।

इससे वे लोग अपने देश और परिवार में लौटने के लिए परेशान हैं और धक्के खाने के बाद भी कोई उनकी सुनने वाला नहीं है।नेपाली नागरिकों ने कहा कि नेपाल सरकार पिछले तीन सप्ताह से कोई कदम उठाने की बजाय सिर्फ आश्वासन दे रही है। यह रवैया काफी चिन्ताजनक है और इससे गलत संदेश जा रहा है। काफी मान-मनौव्वल के बाद जाकर लोग शांत हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...