{ महाराजगंज से बृजेश गुप्ता की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस से भारत मे पहली मौत की पुष्टि के बाद भारत सरकार इसके प्रति काफी अलर्टहो गया है। भारत सरकार ने विदेशियों के आवागमन के संबंध में नया दिशा निर्देश जारी किया है।
इस निर्देश के तहत महराजगंज जिले के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर से आज से भारत में प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों का वीजा निलंबित कर दिया गया है और यह निलंबन 15 अप्रैल तक जारी रहेगा।
केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में डिप्लोमेट,ऑफिशियलऔर संयुक्त राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से जुड़े लोगों को इस दायरे से बाहर रखा गया है। नेपाल और भूटान के नागरिकों को आने जाने पर कोई रोक नहीं है,लेकिन उन्हें बार्डर पर जांच से गुजरना पड़ रहा है।
भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर जांच व सुरक्षा एजेंसियां शासन के निर्देश के मुताबिक कार्य कर रही है। सीमा पर नेपाली नागरिकों के भी कोरोना वायरस के जांच के बाद भारत में प्रवेश दिया जा रहा है।
महराजगंज के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। थर्मल स्कैनर भी लगाया जा रहा है। जिससे जितने भी यात्री /कारोबारी नेपाल सीमा से भारत मे प्रवेश करें उन सभी का कोरोना वायरस को लेकर जांच/स्क्रीनिंग हो सके ।