महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए नई हेलीकॉप्टर सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड इस सेवा का संचालन करेगा, जिसका ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। श्रद्धालु अब आसमान से महाकुंभ के साथ राज्य की प्राकृतिक धरोहर का अद्भुत अनुभव ले सकेंगे।
हेलीकॉप्टर सेवा: 7 मिनट में मिलेगा दिव्य अनुभव
महाकुंभ नगर के बोट क्लब स्थित हेलीपोर्ट से संचालित होने वाली यह सेवा श्रद्धालुओं को 7-8 मिनट तक आसमान से महाकुंभ का नजारा दिखाएगी। इस जॉय राइड का किराया केवल ₹1296 रखा गया है। बुकिंग की सुविधा ईको टूरिज्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upecoboard.in पर उपलब्ध है।
ईको टूरिज्म और सांस्कृतिक विरासत का संगम
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ में पर्यटकों को प्रदेश की ईको साइट्स और प्राकृतिक धरोहरों से परिचित कराने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। 3250 वर्गफीट में प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया है। इससे पर्यटक अन्य ईको टूरिज्म स्थलों की ओर आकर्षित होंगे।